पाक टीम को पठानकोट हमले की जांच की मंज़ूरी देना गलत: शिवसेना

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
पाक टीम को पठानकोट हमले की जांच की मंज़ूरी देना गलत: शिवसेनाgaoconnection

मुंबई (भाषा)। पठानकोट एयरफोर्स स्टेशन पर हुए आतंकी हमले की जांच पाकिस्तानी दल को करने की अनुमति देने के फैसले को शिवसेना नेता संजय राउत ने गलत ठहराया है।

संजय राउत ने कहा कि भारतीय टीम को पड़ोसी देशों में भेजे जाने की जरूरत है ताकि जो इन आतंकी हमलों के पीछे हैं, उनकी जांच की जा सके। राउत ने केंद्र सरकार को याद दिलाया कि पठानकोट हमले के लिए पाकिस्तान जिम्मेदार है, भारत नहीं।

शिवसेना सांसद ने कहा, ''इससे बड़ी बात ये है कि हमने पाकिस्तानी टीम को कड़ी सुरक्षा प्रदान की है। उन्हें किसका भय है ? पूरा मामला हस्यास्पद है।'' 

उन्होंने जानना चाहा कि क्या केंद्र को जांच के लिए पड़ोसी देश में भारतीय टीम को जाने की पाकिस्तान से अनुमति मिल पायेगी। शिवसेना नेता ने कहा कि हमारे दल को भेजा जाना चाहिए जो हमारे देश में हमले में हाफिज सईद और मसूद अजहर की भूमिका की जांच करे। लेकिन क्या वो हमें इजाजत देंगे ? हमें ये याद रखना है कि हम अपराधी नहीं, बल्कि अपराधी पाकिस्तान है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के संयुक्त जांच दल को पठानकोट आने की अनुमति देकर भारत ने फ़ैसला किया है।

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.