पांच महीनों से बच्चों को नहीं मिला मिड-डे मील

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
पांच महीनों से बच्चों को नहीं मिला मिड-डे मीलगाँव कनेक्शन,बलरामपुर, मिड डे मील

हरैंया सतघरवा (बलरामपुर)। प्राथमिक विद्यालय धन्नीडीह ग्राम पंचायत विशुनपुर बढ़ईपुरवा में पांच महीने से बच्चों को माध्यान्तर भोजन नहीं मिला है जिसके कारण बच्चों की संख्या कम होती जा रही है। प्राथमिक विद्यालय में उपस्थित अध्यापक प्रशान्त शुक्ल, छोटे लाल भारती (सहायक अध्यापक), पंकज कुमार सिंह (शिक्षा मित्र) और प्रधानाचार्य सुरेन्द्र प्रताप यादव ने बताया, ''कनवर्जन कास्ट और ग्राम प्रधान से खाद्य सामग्री न मिलने  के कारण भोजन नहीं बन पा रहा है। हम लोगों ने अधिकारियों को इस बारे में अवगत भी कराया, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। विद्यालय में मिड-डे मील बने हुए लगभग पांच महीने हो गए हैं, बच्चों की संख्या में भी गिरावट आ  रही है।"

 वहां उपस्थित अभिभावक बद्री प्रसाद तिवारी एवं दुर्गा प्रसाद ने बताया,''विद्यालय परिसर में लगा इंडिया मार्का हैंडपंप से पीला पानी निकलता है, जिसको बच्चे पीते हैं और आए दिन बीमार बने रहते हैं।" विद्यालय मे उपस्थित बच्चे अंकित कुमार यादव एवं हरीशचन्द्र ने नल चलाकर भी दिखाया। नल चलाये जाने पर नल से पीला बदबूदार पानी निकल रहा है इसी पानी को पीकर आये दिन बच्चे बीमार हो रहे है 

रिपोर्टर- अमित कुमार मिश्र

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.