पानी पीना पड़ा भारी, ट्रेन की खिड़की में बांधकर युवक की पिटाई
गाँव कनेक्शन 29 March 2016 5:30 AM GMT

इटारसी। मध्य प्रदेश के इटारसी में एक युवक को ट्रेन की खिड़की से बांधकर पिटाई करने का सनसनीखेज वीडियो सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस युवक की गलती सिर्फ इतनी थी कि उसने बोतल से मुंह लगाकर पानी पी लिया था।
इसके बाद विवाद इस कदर बढ़ा कि कुछ लड़कों ने अपने ही साथी की बेरहम पिटाई कर दी। ये सब कुछ चलती ट्रेन में काफी देर तक होता रहा और बाकी बैठे मुसाफिर तमाशा देखते रहे। ओरोपियों ने अपने दोस्त का पैर ट्रेन की खिड़की से बांध दिया। पीड़ित के कपड़े भी उतार दिए।
जैसे ही ट्रेन ने प्लेटफॉर्म से धीरे-धीरे चलना शुरू किया, आरोपियों ने ट्रेन की खिड़की से लटके पीड़ित युवक की बेल्ट से पिटाई शुरू कर दी। ट्रेन में बैठे बाकी लोगों ने बीच-बचाव की कोशिश भी नहीं की। आरोपी और पीड़ित परीक्षा देने मुंबई जा रहे थे।
पीड़ित युवक जबलपुर से ट्रेन में सवार हुआ था। बर्बर पिटाई की ये पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई। जहां-जहां ट्रेन रुकती, वहीं उसे मारते। ऐसा कई किलोमीटर तक चलता रहा। घटना 25 मार्च की बताई जा रही है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
More Stories