पेट्रोल 1.42 रुपये लीटर, डीजल 2.01 रुपये लीटर सस्ता

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
पेट्रोल 1.42 रुपये लीटर, डीजल 2.01 रुपये लीटर सस्ताgaonconnection

नई दिल्ली (भाषा)। वैश्विक तेल बाजार में नरमी और डालर रुपया विनिमय दर में नए संतुलनों के बीच पेट्रोल के दाम में 1.42 रुपये लीटर और डीजल के मूल्य में 2.01 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गयी है। इस महीने यह तीसरा मौका है जब पेट्रोलियम ईंधन के दाम कम किये गये हैं।

देश की सबसे बड़ी खुदरा ईंधन कंपनी इंडियन ऑयल कारपोरेशन ने कहा कि पेट्रोल का दाम आज आधी से 61.09 रुपये लीटर होगा। अभी यह 62.51 रपये प्रति लीटर है। इस तरह डीजल 52.27 रुपये प्रति लीटर मिलेगा, जो फिलहाल 54.28 रपये लीटर है।

इससे पहले 16 जुलाई को पेट्रोल की कीमत में 2.25 रुपये लीटर की कटौती की गयी थी। उस दिन डीजल के दाम में 0.42 रपये लीटर की कमी की गयी थी। उससे पहले, एक जुलाई को पेट्रोल 89 पैसे और डीजल 49 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ था।

जुलाई में इन कटौतियों से पहले एक मई से चार बार ईंधन के दाम बढ़ाये गये थे। कुल मिलाकर चार बार में पेट्रोल के दाम 4.52 रपये लीटर और डीजल 7.72 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की गयी थी।

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.