फास्फेटिक उर्वरकों की दरों में भारी कमी

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
फास्फेटिक उर्वरकों की दरों में भारी कमीgaonconnection

लखनऊ। बारिश के अच्छे होने के संकेत मिलने से कृषकों में पैदावार अच्छी होने की उम्मीद जगी है। इस उम्मीद को प्रदेश सरकार ने और भी बेहतर बनाने के लिए फास्फोटिक  उवर्रकों के दामों में कमी कर दी है।

हाल ही में सहकारी क्षेत्र की सर्वोच्च संस्था इफ्को ने फास्फेटिक उर्वरकों की दरों में 1000 रुपया प्रति मैट्रिक टन की कमी की थी, जिससे डीएपी की दरों में रुपए 1191 प्रति बैग की दर से घटकर रुपए 1141 प्रति बैग हो गई थी। पीसीएफ एवं निदेशक, इफ्को एवं निदेशक, आईसीए ग्लोबल बोर्ड के अध्यक्ष आदित्य यादव ने 15 जुलाई, 2016 को डीएपी की दरों में 700 रुपए प्रति टन की कमी करने की घोषणा की है, जिसके कारण अब डीएपी की दर 1141 रुपए प्रति बैग से घटकर 1106 रुपए प्रति बैग हो गई है।

यह दर 15 जुलाई, 2016 से इफ्को फास्फेटिक उर्वरकों पर लागू है। कृषकों को लाभ पहुंचाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा सहकारी क्षेत्र के माध्यम से उठाया गया यह कदम महत्वपूर्ण और सराहनीय है। इस कदम से कृषकों को भारी राहत मिल सकती है।

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.