फिल्मी अंदाज़ में प्रेमी ने किया प्रेमिका का क़त्ल
गाँव कनेक्शन 5 March 2016 5:30 AM GMT

सतीश कुमार कश्यप
बाराबांकी। यूपी के बाराबंकी ज़िले में कत्ल का एक सनसनीखेज़ मामला सामने आया है। जहां एक सनकी प्रेमी ने बेहद फिल्मी अंदाज़ में अपनी प्रेमिका को मौत के घाट उतार दिया। मामला बाराबंकी के असौरी गाँव का है। दरअसल हुआ यूं कि ताहिर नाम का शख्स शादीशुदा होने के बावजूद राबिया नाम की महिला से बेइंतेहा इश्क करता था। शादीशुदा होने के बावजूद राबिया भी ताहिर से प्यार करती थी। हालांकि दोनों के परिवार इस बात से अनजान थे।
ताहिर ने कैसे किया कत्ल
1 मार्च की रात ताहिर अपनी प्रेमिका राबिया से मिलने आया। ताहिर ने पहले राबिया से प्यार भरी बातें कीं और फिर उसके हाथ और पैर बांधने लगा। राबिया ने पूछा कि वो ऐसा क्यों कर रहा है। ताहिर ने जवाब दिया, "मेरी जान आज हमने एक फिल्म देखी है उस फिल्म में हाथ पैर बांध कर प्रेमी ने अपनी प्रेमिका से मोहब्बत करता, उसी तरह हम भी कर रहे हैं"। कुछ ही देर बाद ताहिर ने राबिया के मुँह में कपड़े ठूस रखे थे और उसके बाद भी चाकू से उसके गर्दन और पेट में कई बार वार किये। राबिया की हत्या करके ताहिर वहा से भाग निकला।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय कोठी पुलिस फ़ोर्स और एसपी भी घटनास्थल पर पहुंचे थे। घटनास्थल से कुछ ही दूर पर एक मोबाइल फोन और यूपी 32 -डीएल 7073 बजाज डिस्कवर मोटरसाइकिल भी मिली थी, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। दरअसल मोटर सायकिल ताहिर के बहनोई लखनऊ गोमती नगर निवासी अतीक पुत्र मो. शफीक की थी और जब पुलिस इन सुरागों से माध्यम से वहा पहुंची तो घटना का खुलासा हो गया। जिले के पुलिस अधीक्षक अब्दुल हमीद ने आरोपी को मीडिया के सामने पेश करते हुए हत्या का खुलासा किया। थाना सतरिख अंतर्गत क़स्बा सतरिख निवासी आरोपी ताहिर पुत्र मुन्ने पहलवान ने जुर्म कबूल कर बताया कि मृतका राबिया बानों से उसके शादी से 5 वर्ष पूर्व ही प्रेम प्रसंग चल रहा था। 3 वर्षों तक दोनों के बीच काफी लव अफेयर रहा लेकिन दोनों की अलग अलग शादी हो जाने के बाद बीच में दूरिया बन गयी थी।
पुलिस के अनुसार आरोपी को इन दिनों पैसों की ज्यादा जरुरत थी जिसके लिए उसने बैंक से लोन भी लेना चाहा। लेकिन बैंक से उसे लोन नहीं मिल सका। ताहिर ने राबिया के साथ पैसों के लिए नजदीकियां बढ़ाई और राबिया के गहनों और पैसों के लिए ही ताहिर ने घटना को अंजाम दे डाला।
More Stories