बारिश के बाद लखनऊ का बुरा हाल, बस में भरने लगा पानी, देखिए फिर यात्रियों ने कैसे बचाई अपनी जान
गाँव कनेक्शन 1 July 2017 8:37 PM GMT

लखनऊ। बारिश से पहले प्रशासन भले ही अपनी तैयारी को पूरी बताता रहे, लेकिन बारिश में तमाम तैयारियों की पोल खुल ही जाती है। प्रदेश की राजधानी में भी यही हाल देखने को मिला।
राजधानी में शनिवार को तेज बारिश हुई। 20 से 25 मिनट की ही बारिश में राजधानी के प्रमुख क्षेत्रों में पानी भर गया। रेलवे स्टेशन चारबाग की प्रमुख सड़कों पर भी पानी भर गया। सबसे खस्ताहाल डालीगंज में हाथी पार्क के पास रेलवे अंडरपास पर देखने को मिला। यहां तो सड़क पर इतना पानी भर गया कि वहां से गुजर रही बस में पानी भर गया। आनन-फानन में सीढ़ी लगाकर यात्रियों को किसी तरह बाहर निकाला गया।
देखिए मौके का वीडियो-
Next Story
More Stories