अगर आप नहीं हो सके जैविक कृषि विश्व कुंभ में शामिल तो यहां तस्वीरों में देखिए झलकियां
गाँव कनेक्शन 13 Nov 2017 2:56 PM GMT

नोएडा। जैविक कृषि को बढ़ावा देने के लिए नोएडा के इंटरनेशनल एक्सो सेंटर में हुए 19वें जैविक कृषि विश्व कुंभ बड़ी संख्या में किसान, कृषि वैज्ञानिक और 114 देशों के कृषि प्रतिनिधि शामिल हुए।
इस मौके पर कृषि कुंभ में देश के अलग-अलग राज्यों में जैविक खेती कर रहे किसानों ने अपने उत्पादों, खेती के तरीकों समेत तमाम जानकारियां सभी से साझा की। अगर आप इस जैविक कृषि विश्व कुंभ में शामिल नहीं हो सके हैं तो चलिए आपको तस्वीरों के जरिए इस विश्व कुंभ की झलकियां दिखाते हैं।
noida नोएडा Organic farming world kumh जैविक कृषि विश्व कुंभ इंटरनेशनल एक्सो सेंटर नोएडा International expo center noida इंटरनेशनल एक्सो सेंटर international expo center organic world congress 2017
Next Story
More Stories