गोरखपुर जेल जहां पर राम प्रसाद बिस्मिल ने गुजारे थे अपने अंतिम दिन
तस्वीरों में देखिए गोरखपुर जेल जहां पर महान स्वत्रंतता सेनानी राम प्रसाद बिस्मिल ने बिताए थे अपने आखिरी दिन।
Divendra Singh 19 Dec 2018 5:15 AM GMT

आज हम जिस आजाद भारत में रह रहे हैं उस भारत को आजाद करने के लिए कई स्वतंत्रता सेनानियों नेे अपनी जान देे दी थी, ऐसे ही एक क्रांतिकारी थे राम प्रसाद बिस्मिल।
पंडित रामप्रसाद 'बिस्मिल' किसी परिचय के मोहताज नहीं। उनके लिखे 'सरफ़रोशी की तमन्ना' जैसे अमर गीत ने हर भारतीय के दिल में जगह बनाई और अंग्रेज़ों से भारत की आज़ादी के लिए वो चिंगारी छेड़ी जिसने ज्वाला का रूप लेकर ब्रिटिश शासन के भवन को लाक्षागृह में परिवर्तित कर दिया। ब्रिटिश साम्राज्य को दहला देने वाले काकोरी काण्ड को रामप्रसाद बिस्मिल ने ही अंजाम दिया था।
#राम प्रसाद बिस्मिल #freedom fighter #स्वत्रंतता #आजादी
Next Story
More Stories