तस्वीरें : बूथ लेवल कार्यकर्ता के घर खाने पर पहुंचे अमित शाह और मंत्रियों समेत योगी
गाँव कनेक्शन 30 July 2017 5:41 PM GMT

लखनऊ। शनिवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह तीन दिवसीय दौरे पर लखनऊ आए हैं। उन्होंने लखनऊ में कदम रखते ही उत्तर प्रदेश की राजनीति में हलचल मचा दी। पहले ही दिन सपा के तीन विधायक पार्टी छोड़कर बीजेपी में चले गए। अगले दिन यानि आज अमित शाह एक बूथ कार्यकर्ता के घर खाना खाने पहुंचे।
अमित शाह पिछले कुछ राज्यों के दौरों में दलितों के घर खाना खा रहे थे लेकिन इस बार उन्होंने इसके लिए सोनू यादव का घर चुना जो इस बात का साफ संकेत है कि वे अब पिछड़े वर्ग पर पार्टी की पकड़ बनाना चाहते हैं।अमित शाह के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा व केशव प्रसाद मौर्य भी पहुंचे। बीजेपी के कई अन्य दिग्गज नेता जिनमें यूपी प्रभारी ओम माथुर, अरुण सिंह, अनिल जैन और शिव प्रकाश भी शामिल हुए।
यह भी पढ़ें : शाह के लखनऊ पहुंचते ही सपा-बसपा में उथल पुथल
तस्वीरों में देखिए किस तरह अमित शाह के इस भोज के लिए बूथ कार्यकर्ता सोनू यादव के गोमती नगर के जुगौली स्थित घर किस तरह से सजाया गया और कितनी भीड़ वहां अमित शाह की एक झलक पाने के लिए इकट्ठी थी...
More Stories