तस्वीरों में : दिनभर हुई बारिश से तरबतर हुआ लखनऊ, गर्मी से राहत, सुहाना हुआ मौसम
गाँव कनेक्शन 6 July 2017 8:32 PM GMT

लखनऊ। राजधानी में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है। शहरवासियों को काफी दिनों से ऐसी बारिश का इंतजार था।
लगातार हो रही बारिश से जहां तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आई है तो वहीं कई जगह ये बारिश आफत भी लेकर आई है।
ये भी देखें- तस्वीरों में: तेज धमाके के साथ गिरा MIG 23, चारों ओर धुआं-धुआं
गुरुवार को दिन भर रुक-रुक कर बारिश हुई। पिछले तीन साल बाद ऐसा मौका आया है जब प्रदेश में जुलाई के पहले सप्ताह में औसत 90.3 मिलीमीटर वर्षा हुई है जो सामान्य वर्षा 122.2 मिलीमीटर की 73.9 प्रतिशत है।
उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद की मौसम आधारित राज्य स्तरीय कृषि परामर्श समूह की रिपोर्ट के अनुसार इस दौरान उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में से अधिकतर जिलों में अच्छी बरसात शुरू हो चुकी है जिससे खरीफ की फसलों खासकर धान की बुवाई में तेजी आ रही है।
ये भी देखें- तस्वीरों में: अच्छे मानसून के साथ शुरू हुई धान की रोपाई
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग अमौसी लखनऊ के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया '' उत्तर प्रदेश में अच्छी मानूसनी बरसात हो रही है। मौसम विज्ञान विभाग ने इस साल सामान्य मानूसन की भविष्यवाणी की थी जो सच होती दिख रही है। ''
मानूसन के चार महीनों में अगर ऐसी ही झमाझम बारिश होती रही तो नदियों, जलाशयों का जलस्तर बढ़ेगा जिससे बिजली उत्पादन अच्छा होगा।
मूसलाधार बारिश raining तेज बारिश जोरदार बारिश लखनऊ में बारिश Monsoon in UP raining in lucknow
More Stories