तस्वीरों में गणेश चतुर्थी 

Sanjay SrivastavaSanjay Srivastava   25 Aug 2017 5:52 PM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
तस्वीरों में गणेश चतुर्थी अहमदाबाद में भगवान गणेश की मूर्ति का स्थापित करने को ले जाते भक्तगण। गणेश चतुर्थी का त्योहार दस दिनों तक मनाया जाएगा।

नई दिल्ली (भाषा)। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज गणेश चतुर्थी के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। देश के विभिन्न नेताओं और कई राज्य के मुख्यमंत्रियों ने भी इस अवसर पर लोगों को बधाई दी है। तस्वीरों में देखें गणेश चतुर्थी।

कोविंद ने ट्वीट कर अपने संदेश में कहा, ' 'गणेश चतुर्थीं के अवसर पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं। ' ' प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विटर पर लिखा है, ' 'गणपति बाप्पा मोरया। गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर देशवासियों को हादर्कि शुभकामनाएं। ' '

मुम्बई में चावल के भगवान गणेश की मूर्ति को तैयार करता एक कलाकार।

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने भी ट्विटर पर देशवासियों को गणेश उत्सव की शुभकामनाएं दी हैं। शाह ने ट्वीट किया है, ' 'समस्त देशवासियों को श्री गणेश चतुर्थी की हादर्कि शुभकामनाएं। गणपति बप्पा मोरया। ' '

कोलकाता में भगवान गणेश की मूर्ति को रिक्शे पर बैठा कर ले जाते श्रद्धालुगण।

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सभी देशवासियों को अपनी मंगलकामनाएँ प्रेषित करते हुए एक संदेश में कहा, ' ' इस वर्ष गणेश उत्सव बहुत ही विशेष है, क्योंकि 'लोकमान्य ' बाल गंगाधर तिलक जी द्वारा शुरू किए गए विघ्नहर्ता विनायक जी के उत्सव के 125 वर्ष पूरे हो गए है।' '

उन्होंने कहा, ' 'यह त्यौहार विभिन्न समुदायों को शांति, भाईचारा और प्रेम का संदेश देता है, दशकों से हम सब सद्भावना के इस पर्व को मिलजुलकर मनाते है और गणपति बप्पा का अपने घरों में स्वागत करते हैं।

कोलकाता में भगवान गणेश की मूर्ति को पेंट कर उसे अंतिम रूप देता एक कलाकार।

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से भी लोगों को गणेशोत्सव की शुभकामनाएं दी गई हैं, ' 'आप सभी को गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं। ' '

कोलकाता में भगवान गणेश की मूर्ति को लिए हुए भक्तगण।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने गणेश उत्सव के पहले दिन गणेश चतुर्थी पर राज्य के सभी लोगों के कल्याण की कामना की है। फडणवीस ने मराठी में किये गए अपनी ट्वीट में कहा है, ' 'श्री गणेश का आगमन सभी के लिए शुभ हो। ' '

नागपुर में गणेश चतुर्थी के अवसर पर भगवान गणेश की मूर्ति पंडाल में स्थापित करने ले जाते श्रद्धालुगण।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया है, ' 'गणेश चतुर्थी की हादर्कि बधाई। बुद्धि और समृद्धि के आराध्य देव भगवान श्री गणेश की कृपा हो। हर घर में रिद्धी-सिद्धी आएं। शुभकामनाएं। ' '

मुम्बई में प्रसिद्ध अभिनेत्री रिचा चड्ढा गणेश चतुर्थी के अवसर पर पर्यावरण फ्रेंडली गणेश की मूर्ति के संग।

गौरतलब है कि पूरे देश विशेषकर महाराष्ट्र में गणेश उत्सव बेहद धूमधाम से मनाया जाता है. लोग गणपति को अपने घर लाते हैं, सामर्थ्य अनुसार उनकी पूजा करते हैं और फिर उनकी प्रतिमा विसजर्ति की जाती है, महाराष्ट्र में गणेश चतुर्थी के अवसर पर सार्वजनिक पंडाल लगते हैं।

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ट्वीट किया है, ' 'बुद्धि और मंगल के देवता भगवान श्री गणेश के इस पावन पर्व पर आप सभी को मेरी ओर से हादर्कि बधाई और शुभकामनाएं। ' ' केंद्रीय कपडा और सूचना एवं प्रसारण (अतिरिक्त प्रभार) मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी ने ट्वीट किया है, ' 'गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं। विघ्नहर्ता सभी के जीवन में शांति, समृद्धि और प्रसन्नता लाएं। ' '

                 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.