डाकिया डाक लाया: भावनाओं को मंज़िल तक पहुँचाती चिट्ठियां
विश्व डाक दिवस पर लखनऊ के डाक घर से जिज्ञासा मिश्रा की #Photostory
Jigyasa Mishra 9 Oct 2018 12:04 PM GMT

लखनऊ। 'डाकिया डाक लाया', फिल्म 'पलकों की छांव में' का ये गीत जब गुलज़ार ने लिखा होगा तो जरूर चिट्ठी-पत्री का जमाना ऊरूज पर होगा। हालांकि, वक्त के साथ एसएमएस और फिर वॉट्सएेप ने चिट्ठी-पत्री को कहीं पीछे छोड़ दिया। लेकिन आज भी चिट्ठीयों का अपना एक अलग ही असर है। इसी लिए राष्ट्रीय डाक सप्ताह (9-15 अक्टूबर) व विश्व डाक दिवस पर हम आपके लिए लाए हैं लखनऊ के डाक घर की कुछ तस्वीरें, जिन्हें देखकर आप फिर वो दौर जी सकें और गा सकें- 'डाकिया डाक लाया...डाक लाया.'
More Stories