बंदूक से खेलता एक नन्हा संन्यासी, कैमरे की नजर से नहीं बच पाया
गाँव कनेक्शन 31 July 2017 5:50 PM GMT

ये तस्वीरें लेह आैर लद्दाख की है। ये नन्हा संन्यासी बंदूक (खिलाैने ) से खेल रहा है। इन तस्वीरों को देखकर कोई भी सोच में पड़ सकता है। जहां शांति का निर्माण होता है, वहां ऐसी तस्वीरें किसी को भी आश्चर्य में डाल सकती हैं। मोनिका अदलखा अपनी लेह-लद्दाख यात्रा के दाैरान इस लम्हे को कैमरे में कैद करने से खुद को नहीं रोक सकीें।
Next Story
More Stories