फोटो गैलरी: मदरसे के अंदर की दुनिया से भी रूबरू होइए
गाँव कनेक्शन आपके लिए कुछ ऐसी चुनिंदा तस्वीरें लेकर आया है जो सैकड़ों शब्दों के बराबर हैं। खुद में न जाने कितनी भावनाएं समेटे बहुत कुछ कहती हैं ये तस्वीरें।
Abhishek Verma 21 Aug 2018 1:00 PM GMT

मदरसे यानी स्कूल। कुछ समय पहले तक यहां सिर्फ दीनी तालीम यानि धार्मिक पढ़ाई होती थी। इस पर दुनियाभर में बातें होती रही हैं, लेकिन अब काफी कुछ बदल रहा है। ये सच है कि मदरसों में ज्यादातर मुस्लिम बच्चे ही पढ़ते हैं लेकिन कई जगहों पर हिंदू बच्चे भी पढ़ाई करते मिल जाएंगे। मदरसों में अलिफ बे ते से.. के साथ.. बच्चों की उंगलियां कंप्यूटर पर भी चलती हैं। यहां कुरान के साथ विज्ञान भी पढ़ाई जाती है। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक मदरसा है जहां कई हिंदू बच्चे भी पढ़ते हैं।
गांव कनेक्शन के फोटो जर्नलिस्ट अभिषेक वर्मा ने गोरखपुर के मानबेला खास के मदरसे को अपने कैमरे में कैद किया। इनको अरबी की धार्मिक किताबों के साथ-साथ अंग्रेजी, उर्दू, हिंदी और गणित भी पढ़ायी जाती है। यहां के बच्चे भी दूसरे स्कूल के बच्चों की तरह खेलते-कूदते और पढ़ाई करते हैं। मदरसे के अंदर की तस्वीरें....
अनुशासन और स्वावलंबन: स्कूल हों या मदरसे अपने काम खूब करने की भावना सबको सिखाई जाती है। इस मदरसे में भी काफी बच्चे अपना काम यूं करते नजर आए।
समय से कदमताल: मदरसों में अब सिर्फ दीनी तालीम नहीं दी जाती, धार्मिक शिक्षा के साथ उन्हें अंग्रेजी और कंप्यूटर का भी ज्ञान दिया जाता है।
चलो एक फोटो हो जाए: सबके साथ में फोटो खिंचवाना किसको पसंद नहीं
मदरसे के छात्रों के जीवन का अहम हिस्सा है ये टोपी
पढ़ाई के बाद दोपहर में कुछ देर के लिये सोने का वक्त भी दिया जाता है।
#WorldPhotographyDay #photo gallery #gaonconnection #वर्ल्ड फोटोग्राफी डे #Special on World Photography Day
More Stories