यूपी में शिक्षामित्रों का सत्याग्रह, लखनऊ में धारा 144 लागू
गाँव कनेक्शन 21 Aug 2017 1:35 PM GMT

लखनऊ। सर्वोच्च न्यायालय की ओर से शिक्षा मित्रों का सहायक अध्यापक के तौर पर समायोजन रद्द होने के बाद से नाराज शिक्षामित्रों ने सोमवार से फिर से लखनऊ में प्रदर्शन शुरू कर दिया है। शिक्षा मित्रों के आंदोलन को देखते हुए लखनऊ में जिला प्रशासन ने धारा 144 लागू कर दी है।
शिक्षामित्र आज से लखनऊ में समायोजित शिक्षक शिक्षामित्र संघर्ष मोर्चा के बैनर तले अनिश्चितकालीन आंदोलन पर बैढ गये हैं। इसी के तहत शिक्षामित्र लखनऊ लक्ष्मण मेला मैदान पर भारी संख्या में जुट गए हैं।
ये भी पढ़ें : बुनकरों का अनोखा प्रयास : गरीब बच्चों को पढ़ाने की जिद थी, जहां जगह मिली वहीं शुरू की कोचिंग क्लास
इस आंदोलन में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ, उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ, कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति, भारतीय किसान यूनियन जैसे संगठनों ने समर्थन देने का ऐलान किया है।
सभी शिक्षामित्र समायोजन रद्द होने से भड़के हुए हैं। वहीं आंदोलन को धार देने के लिए शिक्षामित्रों को दो बड़े गुट आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन और उप्र प्राथमिक शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन ने साझा संघर्ष मोर्चा बनाया है। शिक्षामित्रों की मांग है कि सरकार संशोधित अध्यादेश लाकर उन्हें फिर से सहायक अध्यापक के पद पर समायोजित करे। तब तक 'समान कार्य के लिए समान वेतन' के सिद्घांत पर उन्हें शिक्षकों के बराबर तनख्वाह दी जाए।
ये भी पढ़ें : यूपी की ग्रामीण महिलाओं पर गांव कनेक्शन के सर्वे की मीडिया में चर्चा
supreme court Indian Farmer's Union Batchmates Assistant teacher हिंदी समाचार समाचार Educational movement Uttar Pradesh Primary Teachers Association Junior high school teacher association Upper secondary teacher association Staff teacher coordination committee Shiksha Mitra Sangharsh Morcha
More Stories