यूपी इन्वेस्टर्स समिट : लखनऊ का ये नज़ारा , आप देखते रह जाएंगे
Vinay Gupta 22 Feb 2018 5:07 PM GMT

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में देश और दुनिया कई देशों के उद्योगपतियों का जमावड़ा लगा है। पिछले की महीनों से शहर को चमकाने की तैयारियां चल रही थीं। पूरा शहर रौशनी में नहाया हुआ है। खासकर नवावों की सड़कों के फोटो वायरल हो रहे है, लाइट और साफ सफाई को लेकर लोग सरकारी एजेंसियों की तारीफ कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- यूपी इंवेस्टर्स समिट: ऐसा इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करेंगे, जो यूपी को नई बुलंदियों पर ले जाएगा: मोदी
यूपी इनवेस्टर्स समिट उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर के इंदिरागांधी प्रतिस्थान में हो रही है। समिट का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया।
यूपी इन्वेस्टर्स समिट 2018 का 22 फरवरी को समापन हो रहा है। दो दिन की इस समिट में यूपी सरकार और उद्योगपतियों के बीच कई लाख करोड़ के एमओयू हुए हैं। उद्योपतियों, सीईओ, मंत्रियों और अधिकारियों के लिए खास इंतजाम किए गए थे। हालांकि इस दौरान वाहन आदि बंद होने से कई जगह आम लोगों को असुविधा भी हुई।
ये भी पढ़ें- यूपी संग किस रिश्तों को याद कर विश्व में सबसे अधिक ट्रैक्टर बेचने वाले यह उद्योगपति भावुक हो गए
More Stories