अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: पूरी दुनिया बोली अब तो योगा से ही होगा

योग दिवस पर मोदी बोले, "देहरादून से लेकर डबलिन तक, शंघाई से लेकर शिकागो तक, जकार्ता से लेकर जोहानिसबर्ग तक, योग ही योग है"

Alok Singh BhadouriaAlok Singh Bhadouria   21 Jun 2018 6:39 AM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: पूरी दुनिया बोली अब तो योगा से ही होगा

इस साल चौथा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस है। पहली बार वर्ष 2015 में विश्व योग दिवस मनाया गया था। लेकिन इन चार बरसों में ही योग के लिए समर्पित यह दिन दुनिया भर में मशहूर हो गया। देश में सियाचिन से बंगाल की खाड़ी तक विदेशों में चीन से पेरू तक 21 जून की सुबह लोग योग क्रियाएं करते दिखे। आइए देखते हैं देश-दुनिया के योग प्रेमियों की झलक :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देहरादून में विश्व योग दिवस पर अपने संदेश में कहा, "हम सभी के लिए गौरव की बात है कि आज जहां-जहां उगते सूर्य के साथ सूरज की किरण पहुंच रही है, प्रकाश का विस्तार हो रहा है, वहाँ-वहाँ लोग योग से सूर्य का स्वागत कर रहे हैं। देहरादून से लेकर डबलिन तक, शंघाई से लेकर शिकागो तक, जकार्ता से लेकर जोहानिसबर्ग तक, योग ही योग है।


दिल्ली स्थित अमेरिकन दूतावास में भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योगाभ्यास किया गया



दिल्ली में ही फ्रांस के दूतावास में भी लोग योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए


मुंबई के समुद्र तटीय इलाके में तैनात आईएनएस विराट पर नौसैनिकों ने योग के जरिए फिट रहने का संदेश दिया


बंगाल की खाड़ी में विशाखापट्टनम के पास तैर रहे आईएनएस ज्योति की डेक और शिप के दूसरे हिस्सों में नौसैनिक और इंजीनियर भी आज मुस्तैदी से योग क्रियाएं कर रहे थे


जापान के मैरीटाइम सेल्फ डिफेंस फोर्स शिप जेएस आईएसई पर जापानी नौसैनिकों ने योग का प्रदर्शन किया


प्रशांत महासागर में स्थित हवाई के सफर पर निकले आईएनएस सह्याद्री की डेक पर नौसैनिकों के योगाभ्यास का यह दृश्य हमें हर हाल में खुद को स्वस्थ रखने के लिए योग करने का संदेश देता है। योग करते रहिए भले ही आप सफर में हों


लद्दाख में 18 हजार फुट की ऊंचाई पर जहां सांस लेने में भी दम फूलने लगता है इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस के जवानों ने सूर्य नमस्कार किया


हिमालय में 12 से 19 हजार फुट की ऊंचाई पर आईटीबीपी के इन हिमवीरों ने जमकर योगाभयास किया


अरुणाचल प्रदेश के लोहितपुर में बहने वाली डिगारू नदी में जल योग करने वाले इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस के जवानों के अनोखे योगाभ्यास की बात ही कुछ और है।


भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर केबीएस सान्याल और विंग कमांडर गजानंद यादव ने आकाश में 15 हजार फुट की ऊंचाई पर वायु नमस्कार और वायु पद्मासन करके दिखाया


रायपुर में 1000 से ज्यादा सीआरपीएफ जवानों ने योग करते हुए योग दिवस का प्रतीक चिन्ह बनाया


असम के गुवाहाटी में कामाख्या मंदिर प्रांगण में साधु-सन्यासियों ने योग की विचित्र मुद्राएं करके दिखाईं


दक्षिण अमेरिकी देश पेरू में लगभग 5 हजार साल पुराने पवित्र शहर कारल में एक प्राचीन स्मारक के परिसर में योग दिवस का आयोजन किया गया


कंबोडिया की राजधानी नोम पेन्ह में भी योग के उत्साही साधकों ने योग क्रियाएं करके दिखाईं


    

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.