पिछड़े वर्ग के छात्रों के लिए होगा पांच नए छात्रावासों का निर्माण

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
पिछड़े वर्ग के छात्रों के लिए होगा पांच नए छात्रावासों का निर्माणगाँव कनेक्शन

लखनऊ प्रदेश सरकार पिछड़े वर्ग के छात्रों को पढ़ाई के दौरान आवासीय सुविधा मुहैया कराने के लिए पाँच नये छात्रावासों का निर्माण करेगी। इसके लिए शासन ने 350.77 लाख रूपये की धनराशि स्वीकृत कर दी है।

पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश के मदन मोहन मालवीय इंजीनियरिंग कॉलेज गोरखपुर तथा मा. कांशीराम इंजीनियरिंग कॉलेज ऑफ इन्फारमेशन टेक्नोलाजी अम्बेडकरनगर में गर्ल्स हॉस्टल, राजकीय इण्टर कॉलेज बंगारा जालौन, राजकीय पालीटेक्निक बहराइच तथा राजकीय जुबली इण्टर कॉलेज गोरखपुर में ब्वायज हॉस्टल का निर्माण यूपीपीसीएल और पैकफेड कार्यदायी संस्था द्वारा कराया जायेगा। प्रति छात्रावास निर्माण की लागत 207.64 लाख रूपये आयेगी।

पिछड़े वर्गों के छात्रों के लिए छात्रावास निर्माण योजना 50 प्रतिशत केन्द्र पोषित योजना है। अब तक प्रदेश में कुल 96 छात्रावासों का निर्माण कराया जा चुका है। जिसमें 58 छात्रों के लिए तथा 38 छात्राओं के लिए है। इन छात्रावासों में 50 छात्र तथा 50 छात्राओं के रहने की व्यवस्था है। 100 छात्र एवं छात्राओं की क्षमता के छात्रावासों का निर्माण किया जाना भी प्रस्तावित है।

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.