PM मोदी की नरसिंह को सलाह, कहां- देश का नाम रौशन करने पर ध्यान दें

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
PM मोदी की नरसिंह को सलाह, कहां- देश का नाम रौशन करने पर ध्यान देंPM मोदी की नरसिंह को सलाह, कहां- देश का नाम रौशन करने पर ध्यान दें

नई दिल्ली (भाषा)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेसलर नरसिंह यादव को मशविरा दिया है कि वो विवादों को भूलकर बिना किसी तनाव के देश का नाम रौशन करने पर ध्यान दें। PM मोदी ने BJP संसदीय दल की बैठक के तुरंत बाद संसद भवन के अपने कार्यालय में नरसिंह से मुलाकात की। उन्होंने नरसिंह को आश्वासन दिया कि उनके साथ कुछ भी अन्याय नहीं होगा।

नरसिंह ने बैठक के बाद कहा, ''प्रधानमंत्री ने मुझे शुभकामनाएं दी और मुझे बिना किसी तनाव के ओलंपिक में भाग लेने के लिये कहा। उन्होंने मुझे देश के लिये पदक जीतने पर ध्यान देने को कहा। उन्होंने इसके साथ ही मुझे आश्वासन दिया कि मेरे साथ कोई अन्याय नहीं होगा।'' नरसिंह यादव 25 जून को डोप परीक्षण में नाकाम रहे थे लेकिन उन्होंने दावा किया था कि उनके खिलाफ साजिश रची गयी है। नरसिंह ने अब कहा कि वो इस विवाद को पीछे छोड़कर ओलंपिक में अपनी भागीदारी और वहां पदक जीतने पर ध्यान देना चाहते हैं। नरसिंह ने कहा, ''मैं प्रधानमंत्री का आभारी हूं कि वो मुझसे मिले और उन्होंने मेरा समर्थन किया। मैं लोगों का मेरा समर्थन करने के लिये आभार व्यक्त करता हूं। उम्मीद है कि मैं अपेक्षाओं पर खरा उतरुंगा। मैं कुश्ती महासंघ और मीडिया का भी मेरा समर्थन करने के लिये आभार व्यक्त करता हूं। ''

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.