प्राचीन धनोखर सरोवर जल्द बनेगा पिकनिक स्पॉट

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
प्राचीन धनोखर सरोवर जल्द बनेगा पिकनिक स्पॉटगाँव कनेक्शन

बाराबंकी। बाराबंकी शहर का केंद्र कहा जाने वाला धनोखर अगले कुछ दिनों में बदला बदला नज़र आएगा और ये बदलाव शहर के प्राचीन धरोहर सरोवर के सौंदर्यीकरण के बाद नज़र आएगा।

दरअसल लम्बे समय से शहर वासियों द्वारा धनोखर तालाब भूमाफियाओं के कब्जे से बचाने व इसके सौंदर्यीकरण कराये जाने की मांग हो रही थी। इसे बचाने के लिए कई आंदोलन भी चलाए गए इस दौरान इस आंदोलन की मुहिम को गाँव कनेक्शन ने प्रमुखता से लिखा। 

धनोखर तालाब  की सूरत बदलने की शुरुवार हो गयी है सौंदर्यीकरण के कार्य की शुरुवात भूमि पूजन से की गयी। इस मौके पर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष रंजीत बहादुर श्रीवास्तव ने बताया, ‘‘सरोवर धार्मिक, आध्यात्मिक व चेतना का आधार है, साथ ही पर्यटन, स्वास्थ्य व पर्यावरण के दृष्टिकोण से भी महत्त्वपूर्ण है।’’ 

इस सम्बन्ध में हमारी गाँव कनेक्शन की टीम से अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद एस.के सिंह ने ख़ास बातचीत के दौरान बताया। उन्होंने कहा, ''इसको नया सवेरा विकास नगर योजना के तहत नगर पालिका ने एक प्रस्ताव बना कर यूपी गवर्मेंट को भेजा था, जिसमे दो करोड़ रूपये का प्रस्ताव पारित हुवा है। कुछ पैसा पहले जरूर आ गया था लेकिन स्थल तक जेसीवी गाड़िया ले जाने के लिए व्यवस्था नहीं हो पा रही थी। वहां के दुकानदार के सहयोग से हमने जगह ली है और कार्य प्रारम्भ कर दिया है।’’

उन्होंने बताया, ‘‘जो हमारा प्राचीन सरोवर है उसमे हम चारो तरफ नाला बनाएंगे जो गंदा पानी जा रहा है उसको रोकने की व्यवस्था की जाएगी। उसके बाद चारो तरफ सीढ़िया बनाएंगे जो घाट होंगे और फिर उसके चारो ओर वाकिंग ट्रैक बनाएंगे जो एक पिकनिक स्पॉट की तरह एक अच्छा पार्क होगा। पर्यावरण के हिसाब से इसको डेवलप करेंगे जो शहर बाराबंकी के वासियों के लिए सबसे बेहतर होगा।''

रिपोर्टर - सतीश कुमार कश्यप

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.