प्रबंध निदेशक पर लगाया जबरन सेवानिवृत्ति करने का आरोप

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
प्रबंध निदेशक पर लगाया जबरन सेवानिवृत्ति करने का आरोपगाँव कनेक्शन

लखनऊ। प्रादेशिक को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन (पीसीडीएफ) के प्रबंध निदेशक पर कर्मचारियों ने जबरन सेवानिवृत्ति करने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने पांच मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र भेजा है।

दुग्ध संघ के कर्मचारी नेता श्याम सुंदर अवस्थी बताते है, ''साढ़े चार सौ से अधिक कर्मचारियों को प्रबंध निदेशक ने देय वेतन पर स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति न करते हुए 31 जनवरी 2016 को सेवानिवृत्ति के आदेश जारी कर दिए हैं। इसमें बताया गया है कि इन कार्मिकों का संस्था मालिक सेवक का संबंध 31 जनवरी को समाप्त हो गया है।" वो बताते है, ''प्रबंध निदेशक द्वारा अचानक किए गए आदेशों से कर्मियों के परिवार के समक्ष खासी समस्याएं खड़ी हो गई हैं।"

दुग्ध संघ के कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से पांच मांगों पर बातचीत करने की अपील की है। पत्र में प्रेषित मांगों में सभी कर्मियों के वेतन निर्धारण, देय वेतन एरियर, दुग्ध संघों में बकाया ईपीएफ और वेतन के भुगतान, दस लाख की सीमा के तहत ग्रेच्युटी भुगतान आदि हैं। इस संबंध में जब पीसीडीएफ की चेयरमैन अर्चना अग्रवाल से बात करने की कोशिश की गई तो उनसे संपर्क नहीं हो सका।

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.