प्रदेश स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया
गाँव कनेक्शन 12 Jan 2016 5:30 AM GMT

रामसनेहीघाट ( बाराबंकी )। बाराबंकी के तहसील रामसनेहीघाट अंतर्गत पटेल पंचायती इण्टर कालेज के बगल पायका खेल मैदान पर आयोजित प्रदेश स्तरीय बाबा रामसनेहीदास चैलेन्ज कप क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक अब्दुल हमीद ने फीता काट एवं शान्ति के प्रतीक कबूतर उड़ाकर किया।
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी आरपी सिंह व दरियाबाद के चेयरमैन सैय्यद अनवर अजीम मौजूद थे।
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुये जिला पुलिस प्रमुख अब्दुल हमीद ने कहा, ''खेलकूद से जहां स्वास्थ्य ठीक रहता है वहीं आपसी भाईचारे व कौमी सौहार्द को बढ़ावा मिलता है।'' उन्होंने कहा, ''प्रतियोगिता से छुपी प्रतिभाओं को अपनी कला का प्रदर्शन करने का अवसर मिलता है वहीं इस तरह के आयोजनों से लोगों में खेल के प्रति रूचि पैदा होती है।''
दरियाबाद के चेयरमैन सैय्यद अनवर अजीम ने कहा, ''यह मैदान दशकों पहले से खिलाड़ी तैयार करता चला आ रहा है और अब न जाने कितने खिलाड़ी इस मैदान से निकलकर राष्ट्रीय स्तर पर पहुंच चुके हैं।'' उन्होंने टूर्नामेंट के आयोजकों को धन्यवाद देते हुए वह तन मन धन से आयोजकों से साथ सदा रहे हैं और आगे भी रहेंगे।
क्षेत्राधिकारी आरपी सिंह ने कहा, ''टूर्नामेंट से महीनों क्षेत्र में खेलकूद को माहौल बना रहता है।''
रिपोर्टर - सतीश कश्यप
More Stories