प्रेशर बम की चपेट में CRPF के दो जवान घायल

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
प्रेशर बम की चपेट में CRPF के दो जवान घायलgaonconnection

रायपुर (भाषा)। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में प्रेशर बम की चपेट में आने से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के दो जवान घायल हो गए।

दंतेवाड़ा जिले के पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत अनरपुर दंतेवाड़ा से जगरगुंडा सुकमा मार्ग पर प्रेशर बम की चपेट में आने से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 231 वीं बटालियन के जवान उमाशंकर और अमन घायल हो गए हैं।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अरनपुर से जगरगुंडा के मध्य सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है। निर्माण कार्य की सुरक्षा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के दल को तैनात किया गया है।

बुधवार को सीआरपीएफ के गश्ती दल के जवान सड़क की सुरक्षा में थे। दल के जवान जब कांडापारा गाँव के करीब थे तब जवानों का पैर प्रेशर बम के ऊपर चला गया। इसके बाद बम में विस्फोट हुआ जिससे दो जवान गंभीर रुप से घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि घटना के तत्काल बाद वहां मौजूद अन्य जवानों ने घायल जवानों को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया जहां से उन्हें हेलीकाप्टर से रायपुर रवाना किया गया है।

 

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.