परिवार ने किया रामवृक्ष का शव लेने से मना

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
परिवार ने किया रामवृक्ष का शव लेने से मनाgaonconnection

मथुरा (भाषा)। दहशतगर्दी का पर्याय बने रामवृक्ष यादव के शव को उसके परिवार के लोगों ने लेने से मना कर दिया है। गाजीपुर के एसपी के माध्यम से उसका शव उसके गाँव भेजा गया था।

रामवृक्ष की मौत के बाद मथुरा के एसएसपी राकेश सिंह ने गाजीपुर के एसपी को परिवार को सदस्यों को मथुरा भेजने का अनुरोध किया था, लेकिन रामवृक्ष के परिवार का कोई भी सदस्य शव लेने को तैयार नहीं हुआ। एसपी गाजीपुर राम किशोर वर्मा ने बताया, “मथुरा एसएसपी की सूचना पर हमने एसओ मरदह दुर्गेश्वर मिश्र को मृतक के घर भेजा गया था। रामवृक्ष के घर में इसका एक भाई सेना में नौकरी करता है, जिसने शव लेने से इनकार कर दिया है।”

ग्राम प्रधान शिवनाथ यादव की रिपोर्ट पर एसपी गाजीपुर ने मथुरा एसपी को पत्र लिखकर बता दिया है कि रामवृक्ष के परिवार का कोई सदस्य शव लेने को तैयार नहीं है। जवाहरबाग की दो जून की घटना के बाद से रामवृक्ष की पत्नी, बेटा, बेटी और बहू फरार हैं। रामवृक्ष यादव गाजीपुर के रायपुर बाघपुर का रहने वाला था।”

तीन साथियों पर ईनाम की घोषणा

मथुरा पुलिस ने रामवृक्ष यादव के साथियों चंदन बोस, राकेश गुप्ता व वीरेश पर ईनाम घोषित किया है। इन तीनों पर पांच-पांच हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया है।

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.