परमाणु सुरक्षा सम्मेलन में भाग लेने मोदी पहुंचे अमेरिका
गाँव कनेक्शन 31 March 2016 5:30 AM GMT

ब्रसेल्स (भाषा)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय परमाणु सुरक्षा सम्मेलन में भाग लेने के लिए अमेरिका पहुंच चुके हैं। इस सम्मेलन में करीब 50 देशों के शीर्ष नेता परमाणु हथियारों और सामग्री के ख़तरे के आंकलन और इस बारे में विचार साझा करेंगे।
दो दिन के अपने अमेरिका प्रवास के दौरान मोदी यहां मेजबान राष्ट्रपति बराक ओबामा समेत कई विश्व नेताओं से मुलाकात करेंगे। समझा जाता है कि पहली बार परमाणु सुरक्षा सम्मेलन में भाग ले रहे मोदी यहां परमाणु हथियारों की सुरक्षा को लेकर अपना दृष्टिकोण साझा करेंगे।
वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद से मोदी की ये तीसरी अमेरिका यात्रा है। इससे पहले सितंबर 2014 में उन्होंने व्हाइट हाउस में ओबामा से मुलाकात की थी और करीब एक साल पहले उन्होंने न्यूयॉर्क और सिलिकॉन वैली की यात्रा की थी।
More Stories