प्रसूताओं को नहीं मिल रहा उनका हक

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
प्रसूताओं को नहीं मिल रहा उनका हकगाँव कनेक्शन

खुटार (शाहजहाँपुर)। सरकारी अस्पतालों में खराब व्यवस्था और सरकार की तरफ से चलाई जा रही जन स्वास्थ्य योजनाओं की किस तरह धज्जियां उड़ायी जा रही हैं, उसका एक जीता-जागता उदाहरण ब्लॉक खुटार के ग्राम मोहनपुर में देखने को मिला।

गाँव कनेक्शन संवाददाता ने खुटार स्वास्थ्य केन्द्र पर जाकर वहां मौजूद स्टॉफ से बात की तो किसी भी कर्मचारी द्वारा कोई भी संतोषजनक उत्तर नहीं मिला।

शाहजहांपुर जिला मुख्यालय से 65 किमी उत्तर दिशा में खुटार-पूरनपुर मार्ग पर मोहनपुर गाँव की निवासी कल्याणी देवी (22 वर्ष) बताती हैं, ''अगस्त में खुटार स्वास्थ्य केन्द्र पर हमने प्रसव कराया था। अभी तक हमने खुटार स्वास्थ्य केन्द्र व बैंक के न जाने कितने चक्कर लगाएं पर पैसा आज तक नहीं मिला।’’

सरकार की अत्यन्त महत्वपूर्ण जननी सुरक्षा योजना में ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य केन्द्र पर प्रसव कराने वाली महिला को उसके स्वास्थ्य लाभ के लिए 1400 रुपए दिये जाते हैं, लेकिन यह लाभ प्रसव कराने वाली महिला को बिना सुविधा शुल्क के आसानी से नहीं मिल पाता।

स्वास्थ केंद्र से सटे खुटार गाँव की रजनी (30 वर्ष) बताती हैं, ''जब कोई भी महिला स्वास्थ्य केन्द्र पर जाती है, तो वहां पर मौजूद डॉक्टर व अन्य कर्मचारी उससे कह देते हैं कि तुम्हारा पैसा तुम्हारे खाते में भेज दिया गया है। जब बैंक में बात करो तो बैंक वाले कह देते हैं कि तुम्हारा पैसा अभी तक तुम्हारे खाते में नहीं भेजा गया है।’’

खुटार स्वास्थ केंद्र पर तैनात अधिकारी चंद्रपाल ने बताया, ''पैसा दिलवाने का काम बैंक का है। इसलिए इस बारे में हमें कोई भी जानकारी नहीं है।’’

गाँव कनेक्शन की तरफ से की गई जांच की वजह से मोहनपुर गाँव की निवासी कल्याणी देवी को उनका भुगतान तो कर दिया गया है, लेकिन ऐसी तमाम प्रसूताएं हैं जो अभी भी योजना का लाभ पाने के लिए अभी भी बैंकों व अस्पतालों के चक्कर लगाने को मजबूर हैं।

रिपोर्टर - रमेश चन्द्र गुप्ता

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.