प्रति कुंतल 200 रुपए सस्ती हुई दालें
गाँव कनेक्शन 27 July 2016 5:30 AM GMT

नई दिल्ली (भाषा)। बढ़ती कीमतों को रोकने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों के बाद मांग बढ़ने से दिल्ली थोक दलहन और दाल बाजार में बुधवार चना दाल और अरहर में 200 रुपए क्विटंल तक की गिरावट दर्ज की गई।
मौजूदा उच्चस्तर पर मांग कमजोर पड़ने से भी दालों में गिरावट आई। बाजार सूत्रों के अनुसार आवक बढ़ने और मौजूदा उच्चस्तर पर फुटकर मांग कमजोर पड़ने से चुनिंदा दालों में गिरावट आई।
चना, दाल चना स्थानीय और सर्वोत्त्म क्वालिटी के भाव 200 रुपए की गिरावट के साथ क्रमश: 8500 से 9000 रुपए 8700 से 8900 रुपए और 9000 से 9100 रुपए क्विटंल बंद हुए। काबली चना छोटा के भाव 200 रुपए टूट कर 9900 से 10300 रुपए क्विटंल बंद हुए।
अरहर और दाल दडा के भाव 100 रुपए की गिरावट के साथ क्रमश: 8300 रुपए और 11,100 से 12800 रुपए क्विटंल बंद हुए।
More Stories