पश्चिम बंगाल में बाढ़ से हाहाकार, 4 की मौत, 58,000 प्रभावित
गाँव कनेक्शन 26 July 2016 5:30 AM GMT

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के तीन जिलों में बाढ़ की वजह से कम से कम चार लोगों के मारे जाने की ख़बर है। बाढ़ से 58,000 लोग प्रभावित हुए हैं। राज्य आपदा प्रबंधन मंत्री जावेद खान ने कहा, ''पिछले 24 घंटों में चार लोगों की मौत हुई है और अलीपुरद्वार, जलपाईगुडी और कूच बिहार के जिलों में बाढ़ की वजह से 150 गांवों में करीब 58,000 लोग प्रभावित हुए हैं।''
आपदा विभाग के सचिव एस सुरेश कुमार ने बताया, ''ये मौतें डूबने या दीवार ढहने या बाढ़ के पानी में सांप के काटने से हुई हैं।'' जलपाईगुड़ी ज़िले में प्रशासन ने रेड अलर्ट जारी किया है। बूरी तरह से प्रभावित इलाकों में कालचीनी, छिटमहल और कुमारग्राम, फुलबाड़ी और डाबग्राम शामिल हैं।
Next Story
More Stories