पटना में बाढ़ से 26.19 लाख लोग हुए बेघर
गाँव कनेक्शन 30 July 2016 5:30 AM GMT

पटना (भाषा)। बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान बाढ़ से अब तक 26.19 लाख आबादी प्रभावित हुई है। बाढ़ में एक भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है इससे प्रशासन ने राहत की सांस ली है।
आपदा प्रबंधन विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बाढ़ के कारण बागमति नदी बेनिबाद में, कमलाबलान झंझारपुर में, कोसी बालतारा में, महानंदा ढोंगरा घाट और झावा में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। इससे पहले आई बाढ़ के कारण कुल 26 लोगों की जान जा चुकी है। बिहार में बाढ़ के कारण प्रदेश के 12 जिलों अररिया, सुपौल, दरभंगा, पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार, मधेपुरा, भागलपुर, सहरसा, गोपालगंज, पूर्वी चंपारण और मुजफ्फरपुर के 60 प्रखंडों के 2034 गांवों की कुल 26.19 लाख आबादी बेघर हो गयी है।
बिहार में बाढ़ से 3.39 लाख हेक्टेयर में लगी फसल का नुकसान हुआ है और 2.47 लोग 412 सरकारी राहत शिविरों में शरण लिए हुए हैं। बाढ़ प्रभावित इलाके में बीमार लोगों के इलाज के लिए 112 मेडिकल टीमों की प्रतिनियुक्ति की गयी है तथा राहत एवं बचाव कार्य के लिए दस जिलों में सरकार ने एनडीआरएफ की एक-एक टीम तथा पांच जिलों में एसडीआरएफ की एक-एक टीम की प्रतिनियुक्ति की गयी है। बाढ़ प्रभावित इलाकों में लोगों के बीच 42100 खाद्य सामग्री के पैकेट वितरित किए गए हैं।
More Stories