पटनायक ने बालू के 100 रथ बनाकर बनाया नया विश्व रिकॉर्ड, देखें तस्वीरें

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
पटनायक ने बालू के 100 रथ बनाकर बनाया नया विश्व रिकॉर्ड, देखें तस्वीरेंgaonconnection

पुरी (भाषा)। जाने माने बालू कलाकार सुदर्शन पटानयक ने ओडिशा के पुरी तट पर बालू के 100 रथ बनाकर एक और विश्व रिकॉर्ड अपने नाम करने के साथ ही लिमका बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में जगह हासिल कर ली है।

उन्होंने आज बताया, ‘‘मुझे लिमका बुक ऑफ रिकॉर्ड्स से इस बारे में औपचारिक पुष्टि मिल गई है।'' पद्मश्री से सम्मानित पटानयक पहले ही 20 विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं। वह हर साल रेत पर रथयात्रा से संबंधित कलाकृति बनाते हैं। उन्होंने बताया कि 2,500 वर्ग फुट इलाके के अंदर 100 रथ बनाने के लिए बालू की करीब 800 बोरियां लगीं।

पटानयक ने तीन दिन से ज्यादा समय में 20 घंटे लगा कर यह पूरा किया है। उनके संस्थान के 25 छात्रों ने भी उनकी इस काम में सहायता की। लिमका बुक ऑफ रिकॉर्ड्स से अनुमति मिलने के बाद, उन्होंने दो जुलाई से बालू पर काम करना शुरु कर दिया और दो दिन के अंदर इसे पूरा कर लिया।

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.