पुलिसवालों को ठुल्ला कहने पर सीएम केजरीवाल को समन
गाँव कनेक्शन 7 May 2016 5:30 AM GMT

नई दिल्ली। पुलिस वालों को ठुल्ला कहने के आरोप में दिल्ली की एक अदालत ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को समन भेजा है। अरविंद केजरीवाल 14 जुलाई को कोर्ट में पेश होंगे।
जुलाई 2015 में अपने एक टीवी इंटरव्यू में केजरीवाल ने पुलिसवालों को ठुल्ला कहकर संबोधित किया था। जिसके बाद उनके खिलाफ दिल्ली के तीन अलग-अलग थानों में दिल्ली पुलिस के सिपाहियों ने शिकायत दर्ज कराई थी और इस शब्द को आपत्तिजनक करार दिया था। इसी संबंध में आज अदालत ने अपनी सुनवाई के दौरान केजरीवाल को 14 जुलाई को कोर्ट में हाजिर होने का आदेश दिया है उसी दिन मामले की अगली सुनवाई भी होगी।
Next Story
More Stories