जालंधर में चुनाव की सभी तैयारियां पूरी, कल होगा मतदान

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
जालंधर में चुनाव की सभी तैयारियां पूरी, कल होगा मतदानपंजाब विधानसभा चुनाव

जालंधर (भाषा)। पंजाब में कल होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए जिले के सभी नौ विधानसभा क्षेत्रों में तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं, जहां 1830 मतदान केंद्रों पर मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करके जिले के 84 उम्मीदवारों के राजनीतिक भविष्य का फैसला करेंगे।

जालंधर के निर्वाचन अधिकारी कमल किशोर यादव ने बताया, ‘‘चुनाव के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। चुनावकर्मियों को प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है और ईवीएम सहित सभी चुनाव सामग्रियां आज उनके बीच वितरित करके उन्हें संबंधित मतदान केंद्रों पर भेज दिया जाएगा।''

अधिकारी ने बताया, ‘‘सुचारु और बेहतर मतदान प्रक्रिया के लिए जिले की सभी नौ विधानसभा सीटों पर कुल 1830 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें सभी विधानसभा क्षेत्रों में महिलाओं के लिए भी एक-एक मतदान केंद्र बनाया गया है. जिले में 441 मतदान केंद्रों को संवेदनशील चिह्नित किया गया है। इसके अलावा 363 मतदान केंद्रों को ‘मॉडल केंद्र' बनाया गया है जहां मतदाताओं के लिए चाय, काफी, पानी आदि की सुविधा होगी।''

उन्होंने बताया कि पिंगलवाड़ा और कुष्ठाश्रम में रहने वाले लोगों की सुविधा के लिए उन केंद्रों में दो सहायक मतदान केंद्र बनाए गए हैं ताकि वहां के लोगों को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना नहीं करना पडे।

यादव ने इससे पहले बताया, ‘‘चुनाव प्रचार का काम कल शाम समाप्त हो गया। अब प्रत्याशियों को अपने इलाके में ही घर घर जा कर चुनाव प्रचार करने की इजाजत होगी। वह किसी प्रकार की चुनावी सभा नहीं कर सकते हैं और न ही जुलूस निकाल सकते हैं।'' उन्होंने बताया, ‘‘जिले की नौ विधानसभा सीटों के लिए कांग्रेस, शिअद, BJP, BSP और आप सहित चुनावी मैदान में कुल 84 उम्मीदवार हैं। इनमें निर्दलीय उम्मीदवार भी शामिल हैं।''

अधिकारी ने बताया, ‘‘जिले के 15 लाख 45 हजार से अधिक मतदाता शनिवार को अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर अगले पांच साल के लिए उपरोक्त उम्मीदवारों के राजनीतिक भविष्य का फैसला करेंगे। आयोग के निर्देशानुसार शनिवार सुबह आठ बजे से मतदान प्रारंभ होकर शाम पांच बजे समाप्त हो जाएगा।''

जालंधर में जिन उम्मीदवारों का भविष्य दांव पर है उनमें कैबिनेट मंत्री तथा शिअद उम्मीदवार अजीत सिंह कोहाड, पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता मनोरंजन कालिया, कैबिनेट मंत्री भगत चुन्नीलाल के बेटे एवं भाजपा प्रत्याशी मोहिंदर भगत, शिअद से कांग्रेस में आए परगट सिंह, स्थानीय कांग्रेस सांसद चौधरी संतोख के बेटे बिक्रमजीत चौधरी तथा कांग्रेस के दिवंगत वरिष्ठ नेता चौधरी जगजीत के बेटे चौधरी सुरिंदर शामिल हैं।

इसके अलावा भाजपा विधायक के डी भंडारी तथा दो उम्मीदवारों का टिकट कटवा कर मैदान में उतरे बाहुबली कांग्रेस नेता अवतार हेनरी के बेटे अवतार हेनरी जूनियर का भी राजनीतिक भविष्य दांव पर है।

   

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.