पुरी के जगन्नाथ मंदिर में दरार, सीएम ने मांगी केंद्र से मदद
गाँव कनेक्शन 14 March 2016 5:30 AM GMT

भुवनेश्वर(भाषा)। पुरी के 12वीं सदी के श्री जगन्नाथ मंदिर में दरार पड़ गई है। मंदिर की दरार पर चिंता जताते हुए ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने केंद्र से मंदिर की मरम्मत और देखरेख के लिए तकनीकी विशेषज्ञों की टीम भेजने की गुज़ारिश की है।
केंद्रीय संस्कृति मंत्री महेश शर्मा को लिखी चिट्ठी में पटनायक ने कहा, "चूंकि ये तत्काल लोक महत्व का मामला है, मैं जल्द से जल्द मरम्मत और बहाली कार्य के संबंध में शीर्ष तकनीकी विशेषज्ञों को भेजने के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को निर्देश देने के लिए आपसे निजी हस्तक्षेप का अनुरोध करता हूं।"
नवीन पटनायक ने कहा कि श्री जगन्नाथ मंदिर ओडिशा का सबसे पवित्र पूजास्थल और भारत में महान महत्व का संस्थान है। पटनायक ने कहा कि मंदिर के अंदरुनी सतह का प्लास्टर हटाने पर ये पाया गया कि चार खंभों के शीर्ष और पत्थरों की आठ बीमों में गंभीर दरारें मिली हैं जो इसके ढांचे की स्थिरता को प्रभावित कर सकता है।
सीएम ने कहा कि राज्य सरकार ने एक कोर समिति बनाई है जिसमें ढांचा संबंधी इंजीनियर, एएसआई और जगन्नाथ मंदिर प्रशासन के प्रतिनिधि शामिल हैं।
More Stories