राहुल गांधी का PM पर करारा वार
गाँव कनेक्शन 2 Aug 2016 5:30 AM GMT

नई दिल्ली। गुजरात की CM आनंदीबेन पटेल के इस्तीफे के कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने PM मोदी पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर PM मोदी पर हमला बोला। राहुल ने गुजरात के हालात के लिए PM मोदी को जिम्मेदार ठहराया, जबकि आनंदीबेन को बलि का बकरा बताया। राहुल ने ट्वीट कर कहा कि गुजरात के हालात के लिए आनंदीबेन के 2 साल नहीं बल्कि मोदी जी के 13 साल जिम्मेदार हैं। बलि का बकरा BJP को नहीं बचा सकता।
आनंदीबेन ने #Facebook पर एक पोस्ट के जरिए कहा है कि वो मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी से हटना चाहती हैं। गुजरात कांग्रेस नेता शंकर सिंह वाघेला ने कहा कि अगर वो इस्तीफा देना चाहती थीं तो उन्हें एक महीने पहले बताना चाहिए था। गुजरात में BJP बेनकाब हो गई है। ये सहानुभूति प्राप्त करने के लिए ड्रामा है और ये लोगों का ध्यान भ्रष्टाचार से हटाने के लिए किया गया है। राज्य में कोई कानून-व्यवस्था नहीं है.
More Stories