राजधानी में सपा समर्थित प्रत्याशियों की भारी जीत
गाँव कनेक्शन 7 Feb 2016 5:30 AM GMT

लखनऊ| यूपी में रविवार को 431 ब्लॉक प्रमुखों के लिए हुई वोटिंग के बाद इसके नतीजे भी घोषित कर दिए गए हैं। इससे पहले प्रदेश में नाम वापसी के बाद 385 ब्लॉक प्रमुखों को निर्विरोध ही चुन लिया गया था।
राजधानी लखनऊ के आठ ब्लाकों में केवल मोहनलालगंज से सपा समर्थित प्रत्याशी ही निर्विरोध हुयी थी| बाकि बचे सात ब्लॉकों में रविवार को सुबह 11 बजे से ब्लॉक प्रमुख चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हुई। वोटिंग के बाद रविवार दोपहर तीन बजे से इन चुनावों के परिणाम आने शुरू हो गए। अभी तक आये रुझान के अनुसार माल, गोसाईगंज,बीकेटी ब्लाकों में सपा समर्थित उम्मीदवारों ने जीत हासिल कर ली है | वही चिनहट ब्लाक से सपा समर्थित उम्मीदवारों को हार का मुह देखना पड़ा|
माल थाना क्षेत्र में ब्लाक प्रमुख पद पर सपा समर्थित प्रत्याशी राजकुमारी यादव विजयी रही। राजकुमारी यादव को 68 वोट मिले वहीं भाजपा समर्थित खातुना को 13 वोट मिले। राजकुमारी यादव ने भाजपा की अपनी प्रतिद्वंदी खातुना को 55 वोटों से हराया।
गोसाईगंज से सपा समर्थित नारेन्द्र रावत 86 वोट पाकर विजयी हुए हैं। बीकेटी में सपा समर्थित प्रत्याशी मोहित सिंह ने बतौर बागी निवर्तमान प्रमुख शिव दर्शन यादव को पराजित किया| चिनहट ब्लॉक से रंजीत यादव ने सपा समर्थित कौशल्या यादव को हराकर जीत दर्ज की|
रिपोर्टर- अविनाश सिंह
More Stories