राजशेखर भी देश के टॉप थ्री डीएम की लिस्ट में
गाँव कनेक्शन 5 Jan 2016 5:30 AM GMT

लखनऊ। भारत निर्वाचन आयोग की लिस्ट में देश के टॉप तीन डीएम का नाम है, जिसमें लखनऊ के ज़िलाधिकारी राजशेखर का नाम भी शामिल है।
आयोग ने उन्हें ‘सर्वश्रेष्ठ निर्वाचन प्रक्रिया अवार्ड-2015’ के लिए नामित किया है। यह पुरस्कार चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी तरीके और बगैर हिंसा के संपन्न कराने के लिए दिया जाएगा।
ये तीन डीएम हुए नामित
राजशेखर के अलावा आन्ध्र प्रदेश के अंत पुरम के डीएम कोनाससीधुर और पटना के जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल अवार्ड के लिये नामित किये गए हैं। इनको 7 जनवरी को प्रस्तुतीकरण के लिए बुलाया गया है।
Next Story
More Stories