राष्ट्रपति काफिले का वाहन दुर्घटनाग्रस्त पांच घायल
गाँव कनेक्शन 15 July 2016 5:30 AM GMT

दार्जिलिंग (भाषा)। यहां चार दिवसीय दौरे पर आए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी जब दिल्ली वापस आने के लिए बागडोगरा एयरपोर्ट जा रहे थे तो रास्ते में एक पहाड़ी मोड़ पर उनके काफिले का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
राष्ट्रपति के काफिले का एक वाहन यहां से 30 किलोमीटर दूर एक सड़क से फिसल गया जिसके कारण पांच लोग घायल हो गए। राष्ट्रपति के काफिले का तीसरा वाहन सोनादा के निकट सड़क से फिसल गया।
घायल हुए लोगों में राष्ट्रपति की सुरक्षा प्रबंध से जुड़े अधिकारी एपी सिंह शामिल हैं।
भारी बारिश एवं घने कोहरे के कारण राष्ट्रपति को सड़क मार्ग से यात्रा करनी पड़ी क्योंकि भारतीय वायु सेना का हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका।
राष्ट्रपति सचिवालय में कार्यरत कर्मियों समेत सैन्य कर्मी बचाव अभियानों में लगे हैं।
ममता बनर्जी भी थीं काफिले में शामिल
इस काफिले में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी थीं जो कल होने वाली अंतरराज्यीय परिषद बैठक में भाग लेने के लिए राष्ट्रपति के साथ दिल्ली जा रही थीं।
ममता बनर्जी ने व्यक्तिगत रुप से इस अभियान की निगरानी की और राष्ट्रपति को आगे स्थित एक सुरक्षित स्थान पर ठहराया गया है।
राष्ट्रपति के प्रेस सचिव वेणु राजामणि ने कहा, ‘‘राष्ट्रपति सुरक्षित हैं।'' सांसद एवं राष्ट्रपति के पुत्र अभिजीत मुखर्जी ने भी बचाव अभियान में मदद की।
एडीसी (कानून व्यवस्था) अनुज शर्मा ने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब वाहन मुड़ रहा था। उन्होंने बताया कि घायल हुए सभी सुरक्षा कर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का वाहन राष्ट्रपति के काफिले के पीछे था।
More Stories