रावत ने वर्षा प्रभावित क्षेत्र के लिए केन्द्र से मांगे पांच सौ करोड़ रुपये

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
रावत ने वर्षा प्रभावित क्षेत्र के लिए केन्द्र से मांगे पांच सौ करोड़ रुपयेgaonconnection

देहरादून (भाषा)। राज्य के विभिन्न हिस्से में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण हुई व्यापक क्षति को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने केंद्र से 500 करोड़ रुपये की मांग की है। इसके अलावा कम से कम 350 गाँवों को सुरक्षित स्थानों पर पुनर्वास करने के लिए अलग से धन और संसाधनों की मांग की है।

एक सरकारी विज्ञप्ति में बताया गया कि मुख्यमंत्री हरीश रावत ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात के दौरान ये मांग रखी। हाल की बारिश से हुई क्षति का ब्यौरा प्रधानमंत्री के सामने पेश करते हुए रावत ने कहा कि इस बारिश में राज्य को एक हजार करोड़ रुपये की क्षति हुई है जो सितम्बर के अंत तक बढ़कर 1500 करोड़ रुपये हो सकती है।

उन्होंने कहा कि पिथौरागढ़, उत्तरकाशी और चमोली जिले में अमूल्य मानवीय जीवन के नुकसान के अलावा संपत्ति और ढांचागत सुविधाओं को भी काफी क्षति पहुंची है। राज्य सरकार के पास सीमित संसाधनों का हवाला देते हुए उन्होंने प्रभावित इलाकों में जनजीवन को पटरी पर लाने के लिए मोदी से तुरंत 500 करोड़ रुपये की सहायता की मांग की।

आपदा प्रभावित जिलों में सैकडों गांवों के पुनर्वास के मुद्दे को उठाते हुए रावत ने कहा कि भूस्खलन संभावित क्षेत्र में करीब 350 गाँव हैं। उन्होंने कहा कि इस कार्य को पूरा करने के लिये वृहद् प्रयास किए जाने की जरुरत है जिसमें दस हजार करोड रुपये खर्च होंगे।

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.