Gaon Connection Logo

वित्तवर्ष 2016-17 में अखिलेश सरकार के प्रचार पर 515 करोड़ रुपये खर्च

लखनऊ (आईएएनएस/आईपीएन)। उत्तर प्रदेश की अखिलेश यादव सरकार ने वित्तवर्ष 2016-17 के बजट में सरकारी विज्ञापन के लिए 515.49 करोड़ रुपये का प्रावधान किया था। सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने RTI के तहत यह जानकारी सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. नूतन ठाकुर को दी है।

विभाग के वरिष्ठ वित्त और लेखाधिकारी श्रीनिवास त्रिपाठी द्वारा नूतन ठाकुर को दी गई सूचना के अनुसार, चालू वित्तवर्ष में सरकारी विज्ञापनों के लिए 515.49 करोड़ रुपये तय किए गए थे। यही वजह रही कि हर अखबार में लगभग रोजाना पूरे पेज का विज्ञापन छपता रहा है। दिल्ली मेट्रो की बोगियों में भी उत्तर प्रदेश सरकार के विज्ञापन लगते रहे हैं।

More Posts

मलेशिया में प्रवासी भारतीय सम्मेलन में किसानों की भागीदारी का क्या मायने हैं?  

प्रवासी भारतीयों के संगठन ‘गोपियो’ (ग्लोबल आर्गेनाइजेशन ऑफ़ पीपल ऑफ़ इंडियन ओरिजिन) के मंच पर जहाँ देश के आर्थिक विकास...

छत्तीसगढ़: बदलने लगी नक्सली इलाकों की तस्वीर, खाली पड़े बीएसएफ कैंप में चलने लगे हैं हॉस्टल और स्कूल

कभी नक्सलवाद के लिए बदनाम छत्तीसगढ़ में इन दिनों आदिवासी बच्चों को बेहतर शिक्षा मिलने लगी है; क्योंकि अब उन्हें...