इलाहबाद। उत्तर प्रदेश के चौथे चरण के चुनाव के लिए सभी राजनीतिक पार्टियाँ ज़ोरों शोरों से चुनावी मैदान में अपने दमख़म दिखा रही है। आज यानि मंगलवार को चौथे चरण के चुनावी प्रचार का आखरी दिन है। आज राहुल गाँधी और अखिलेश यादव इलाहबाद में अपनी उम्मीदवारी को साबित करने के लिए रोड शो करेंगे वहीँ बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह भी इलाहबाद में आज रैली और अल्लापुर में रोड शो करते नज़र आएंगे।
राहुल और अखिलेश का ये साझा रोड शो आज दोपहर 1 बजे से शुरू होगा। रोड शो की शुरुआत आनंद भवन से होकर सिविल लाइन्स होते हुए गोल पार्क तक जाएगी। वहीँ दूसरी तरफ बीजेपी के अमित शाह भी इलाहबाद के अल्लापुर में रोड शो करते नज़र आएंगे जिसके बाद वो शाम को वाराणसी के लिए प्रस्थान कर देंगे। अमित शाह का रोड शो दोपहर 12 बजे से शुरू होगा।