Gaon Connection Logo

नाराज कुमार विश्वास को मनाने में जुटे केजरीवाल

आम आदमी पार्टी

नई दल्ली। कुमार विश्वास के बयानों से आम आदमी पार्टी में मची रार को रोकने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के साथ कुमार विश्वास से मिलने उनके आवास गाजियाबाद पहुंचे और उसके थोड़ी देर बाद केजरीवाल और सिसोदिया कुमार के साथ उनके आवास से निकल गए हैं।

खबरों के मुताबिक तीनो नेता मुख्यमंत्री के आवास पर गए हैं। इससे पहले गाजियाबाद में हुई मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि कुमार विश्वास को मना लेंगे।

ये भी पढ़ेंः कुमार विश्वास के आरोपों पर मनीष सिसौदिया का पलटवार, पढ़िए पूरी खबर

अपने अगले निर्णय के लिए आज रात की डेडलाइन देने वाले विश्वास को मनाने के लिए इससे पहले कपिल मिश्रा, कालका से विधायक अवतार सिंह उनके आवास पर पहुंचे, जबकि आशुतोष और संजय सिंह बहुत पहले से ही वहां मौजूद हैं।

राजनीति से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

इस बीच पार्टी से बागी विधायक देवेंद्र सहरावत भी कुमार विश्वास से मिलने पहुंचे थे, लेकिन कुमार विश्वास ने उनसे मिलने से इंकार कर दिया। इससे पहले आशुतोष और संजय सिंह विश्वास के आवास पर उनसे मिलने पहुंचे।

ये भी पढ़ेंः भावुक होकर कुमार विश्वास बोले, मुझे सीएम बनने की चाहत नहीं, आज रात ले लूंगा फैसला

इस बीच कुमार विश्वास के समर्थकों ने उनके घर के सामने नारेबाजी करते हुए अमानतुल्लाह के खिलाफ कार्रवाई को लेकर गेट पर धरना शुरू कर दिया। विश्वास पर लगाए गए आरोपों को पर उनके समर्थक सहमत नहीं है। समर्थकों के मुताबिक पार्टी का शीर्ष नेतृत्व कार्यकर्ताओं को नजरअंदाज कर रहा है।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

More Posts

मलेशिया में प्रवासी भारतीय सम्मेलन में किसानों की भागीदारी का क्या मायने हैं?  

प्रवासी भारतीयों के संगठन ‘गोपियो’ (ग्लोबल आर्गेनाइजेशन ऑफ़ पीपल ऑफ़ इंडियन ओरिजिन) के मंच पर जहाँ देश के आर्थिक विकास...

छत्तीसगढ़: बदलने लगी नक्सली इलाकों की तस्वीर, खाली पड़े बीएसएफ कैंप में चलने लगे हैं हॉस्टल और स्कूल

कभी नक्सलवाद के लिए बदनाम छत्तीसगढ़ में इन दिनों आदिवासी बच्चों को बेहतर शिक्षा मिलने लगी है; क्योंकि अब उन्हें...