भोपाल में आज बसपा का सम्मेलन, बसपा सुप्रीमो मायावती करेंगी संबोधित 

भोपाल (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज (शुक्रवार) बहुजन समाज पार्टी (बसपा) का राज्यस्तरीय सम्मेलन होने जा रहा है। इस सम्मेलन को बसपा सुप्रीमो मायावती संबोधित करेंगी। सम्मेलन को विधानसभा चुनाव की तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है।

बसपा के राज्य कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, राजधानी के लाल परेड मैदान में राज्य स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। इस सम्मेलन में हिस्सा लेने राज्यभर से प्रतिनिधि पहुंच रहे हैं। सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए मायावती के 12 बजे तक पहुंचने की संभावना है।

राजनीति से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

वर्तमान में राज्य में बसपा के चार विधायक हैं। बसपा राज्य में अपनी ताकत को और बढ़ाने के मकसद से यह सम्मेलन आयोजित कर रही है।

फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Recent Posts



More Posts

popular Posts