उत्तराखंड। भाजपा ने उत्तराखंड में अपने 33 नेताओं को पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहने के आरोप में निष्कासित कर दिया है। विधानसभा चुनाव से दस दिन पहले ही भाजपा ने ये कदम उठाया।
प्रदेश पार्टी महामंत्री नरेश बंसल से बताया कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट के निर्देश पर 33 नेताओं को पार्टी विरोधी गतिविधियों में सम्मीलित होने के कारण तत्काल छह साल के लिये भाजपा से निष्कासित कर दिया गया है। बीजेपी मूल्य-आधारित पार्टी है और पार्टी-वर्कर पार्टी के प्रति समर्पित हैं। निष्कासित किए गए नेता अति-महत्वाकांक्षी हो गए थे और इनके पार्टी से बाहर निकाले जाने से चुनाव परिणामों पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
निष्कासित होने वाले नेताओं में गंगोत्री विधानसभा से मुरारी लाल भट्ट, जगमोहन रावत, सत्ये सिंह राणा, बिहारी लाल नौटियाल, महेश पंवार, बुद्धि सिंह पंवार, दिनेश सेमवाल, विजय बहादुर सिंह रावत, गिरीश रमोला, हरीश नौटियाल, खुशाल सिंह नेगी, धृपाल पोखरियाल और राजेश सेमवाल हैं।