Gaon Connection Logo

भाजपा के 33 पार्टी कार्यकर्ता हुए निष्कासित

expelled

उत्तराखंड। भाजपा ने उत्तराखंड में अपने 33 नेताओं को पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहने के आरोप में निष्कासित कर दिया है। विधानसभा चुनाव से दस दिन पहले ही भाजपा ने ये कदम उठाया।

प्रदेश पार्टी महामंत्री नरेश बंसल से बताया कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट के निर्देश पर 33 नेताओं को पार्टी विरोधी गतिविधियों में सम्मीलित होने के कारण तत्काल छह साल के लिये भाजपा से निष्कासित कर दिया गया है। बीजेपी मूल्य-आधारित पार्टी है और पार्टी-वर्कर पार्टी के प्रति समर्पित हैं। निष्कासित किए गए नेता अति-महत्वाकांक्षी हो गए थे और इनके पार्टी से बाहर निकाले जाने से चुनाव परिणामों पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

निष्कासित होने वाले नेताओं में गंगोत्री विधानसभा से मुरारी लाल भट्ट, जगमोहन रावत, सत्ये सिंह राणा, बिहारी लाल नौटियाल, महेश पंवार, बुद्धि सिंह पंवार, दिनेश सेमवाल, विजय बहादुर सिंह रावत, गिरीश रमोला, हरीश नौटियाल, खुशाल सिंह नेगी, धृपाल पोखरियाल और राजेश सेमवाल हैं।

More Posts

छत्तीसगढ़: बदलने लगी नक्सली इलाकों की तस्वीर, खाली पड़े बीएसएफ कैंप में चलने लगे हैं हॉस्टल और स्कूल

कभी नक्सलवाद के लिए बदनाम छत्तीसगढ़ में इन दिनों आदिवासी बच्चों को बेहतर शिक्षा मिलने लगी है; क्योंकि अब उन्हें...

दुनिया भर में केले की खेती करने वाले 50% किसान करते हैं इस किस्म की खेती; खासियतें जानिए हैं

आज, ग्रैंड नैन को कई उष्णकटिबंधीय और उपोष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में उगाया जाता है, जिसमें लैटिन अमेरिका, दक्षिण पूर्व एशिया, भारत...