नई दिल्ली (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मनिंदर सिंह सिरसा ने गुरुवार को राजौरी गार्डन सीट से दिल्ली विधानसभा उपचुनाव में जीत हासिल कर ली है। निर्वाचन आयोग के अनुसार, उन्होंने करीबी प्रतिद्वंदी कांग्रेस की मीनाक्षी चंदेला को करीब 14,000 वोटों के अंतर से हरा दिया है और दिल्ली में सत्तारूढ़ आप उम्मीदवार को तीसरे स्थान पर पछाड़ दिया।
निर्वाचन आयोग ने मतगणना का अंतिम चरण पूरा होने के बाद कहा कि रविवार को पड़े कुल 78,091 वोटों में से सिरसा को 40,602 वोट, चंदेला को 25,950 और आप के हरजीत सिंह को 10,243 वोट हासिल हुए हैं।