त्रिपुरा और एमपी में उपचुनाव में बंपर वोट पड़े

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
त्रिपुरा और एमपी में उपचुनाव में बंपर वोट पड़ेउपचुनाव में बंपर वोटिंग।

अगरतला/भोपाल (आईएएनएस)| त्रिपुरा की दो विधानसभा सीटों के लिए शनिवार को हुए उपचुनाव में कुल 78,400 मतदाताओं में से 90 फीसदी से ज्यादा मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। वहीं एमपी की शहडोल लोकसभा सीट पर जहां 61 फीसदी तो नेपानगर विधानसभा सीट पर 71 फीसदी मतदाताओं ने शाम पांच बजे तक मतदान किया। सोनवर्षा में नोटबंदी से नाराज लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया।

राज्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, सुबह मतदान की रफ्तार कुछ धीमी रही, मगर दिन चढ़ने के साथ मतदाताओं की कतारें लगने लगीं।

त्रिपुरा के अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी देबाशीष मोदक ने शाम चार बजे मतदान खत्म होने के तुरंत बाद आईएएनएस से कहा, "दोनों विधानसभा क्षेत्रों में 90 फीसदी से अधिक मतदाताओं ने मतदान किया। मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ और दोनों विधानसभा क्षेत्रों से एक भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।"

त्रिपुरा की अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित बरजाला और खोवाई सीटों के लिए उपचुनाव हुआ। मतगणना 22 नवंबर को होगी।

     

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.