Gaon Connection Logo

उत्तराखंड में 35 उम्मीदवारों के पर्चे रद्द, 70 सीटों पर बचे 687 प्रत्याशी 

देहरादून (भाषा)। जांच में 35 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र खारिज हो जाने के बाद उत्तराखंड में 15 फरवरी को 70 सीटों पर होने वाले विधानसभा चुनाव के लिये अब कुल 687 प्रत्याशी चुनाव मैदान में बचे हैं।

BJP और कांग्रेस दोनों बड़े राजनीतिक दलों ने प्रदेश की सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं और कल हुई जांच में सभी के नामांकन पत्र सही पाये गये हैं। प्रदेश निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, सबसे ज्यादा निरस्त होने वाले 20 नामांकन पत्र निर्दलीयों के रहे जबकि टिहरी जिले की घनसाली (सुरक्षित) सीट से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार शूरवीर लाल, हरिद्वार जिले की रुडकी और पिथौरागढ जिले की डीडीहाट सीट से बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवारों क्रमश: रश्मि मुराब और गजेंद्र सिंह तथा कोटद्वार से समाजवादी पार्टी के राकेश कुमार वर्मा के नामांकन पत्र भी जांच के दौरान सही न पाये जाने के कारण रद्द कर दिये गये।

इसके अलावा, चुनावी समर में किस्मत आजमाने उतरीं छोटी पार्टियों जैसे भारतीय अंत्योदय पार्टी, सैनिक समाज पार्टी, सर्वोदय पार्टी, वंचित समाज इंसाफ पार्टी के उम्मीदवारों के भी नामांकन पत्र रद्द हुए हैं। ताजा स्थिति के अनुसार, देहरादून जिले की धर्मपुर सीट पर सबसे अधिक 20 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं जहां से वन मंत्री दिनेश अग्रवाल कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड रहे हैं और यहां उनका मुख्य मुकाबला देहरादून के महापौर और भाजपा प्रत्याशी विनोद चमोली से है।

धर्मपुर के बाद देहरादून जिले की ही रायपुर से 19 और सहसपुर और पौड़ी जिले की चौबटटाखाल सीट से 16-16 प्रत्याशी मैदान में हैं। सबसे कम चार-चार प्रत्याशी, देहरादून जिले की चकराता, उत्तरकाशी जिले की पुरोला, अल्मोडा जिले की जागेश्वर और चंपावत जिले की चंपावत सीट पर भाग्य आजमाने उतरे हैं।

प्रदेश के मुख्यमंत्री रावत ऐसे अकेले उम्मीदवार हैं जो दो जगह, हरिद्वार (ग्रामीण) और किच्छा, से चुनाव लड़ रहे हैं और दोनों ही जगह उन्हे सात-सात अन्य उम्मीदवारों से चुनौती मिल रही हैं।

More Posts

मोटे अनाज की MSP पर खरीद के लिए यूपी में रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है, जानिए क्या है इसका तरीका?  

उत्तर प्रदेश सरकार ने मोटे अनाजों की खरीद के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। जो किसान भाई बहन मिलेट्स(श्री...

यूपी में दस कीटनाशकों के इस्तेमाल पर लगाई रोक; कहीं आप भी तो नहीं करते हैं इनका इस्तेमाल

बासमती चावल के निर्यात को बढ़ावा देने और इसे अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने...

मलेशिया में प्रवासी भारतीय सम्मेलन में किसानों की भागीदारी का क्या मायने हैं?  

प्रवासी भारतीयों के संगठन ‘गोपियो’ (ग्लोबल आर्गेनाइजेशन ऑफ़ पीपल ऑफ़ इंडियन ओरिजिन) के मंच पर जहाँ देश के आर्थिक विकास...