जालंधर (भाषा)। प्रधानमंत्री के खिलाफ बिहार के एक मंत्री की विवदित टिप्पणी के बाद वहां मचे राजनीतिक घामासान के बीच भारतीय जनता पार्टी की पंजाब इकाई ने इस संबंध में शीर्ष कांग्रेस नेतृत्व से माफी मांगने की मांग की और कहा कि मंत्री का यह बयान कांग्रेस की बीमार मानसिकता का परिचायक है।
केंद्र और राज्य में सत्तारुढ़ भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता रजत कुमार मोहिंद्रू ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री का पद संवैधानिक पद है। इस पर बैठने वाला अगर विरोधी दल का है तो इसका यह मतलब नहीं है कि बोलते समय संविधान और संवैधानिक पद की गरिमा का खयाल नहीं रखा जाए।” रजत ने कहा, ‘‘बिहार के मंत्री तथा कांग्रेस नेता अब्दुल जलील मस्तान ने प्रधानमंत्री के लिए जिन शब्दों का इस्तेमाल किया है वह अमर्यादित, अशोभनीय और सभ्य समाज में स्वीकार्य नहीं है। यह न केवल प्रधानमंत्री पद का बल्कि संविधान का भी अपमान है। इसलिए शीर्ष कांग्रेस नेतृत्व को इस संबंध में सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए।”
भाजपा नेता ने कहा, ‘‘कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी अपनी पार्टी के नेता और मंत्री के बयान का संज्ञान लेते हुए सार्वजनिक तौर पर सामने आ कर न केवल माफी मांगे बल्कि संविधान और प्रधानमंत्री के पद की गरिमा का अपमान करने वाले मंत्री को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त भी करें।” उन्होंने कहा कि मस्तान मंत्री हैं और वह स्वयं भी एक संवैधानिक पद बैठे हैं इसलिए उन्हें इस बात का खयाल होना चाहिए कि ऐसे पदों पर बैठने वालों को कैसे बोलना है।
रजत ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री के नोटबंदी के कदम का सबने स्वागत किया था। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वयं इसका समर्थन किया था। ऐसे में अगर उनका मंत्री इस तरह का अशोभनीय, अमर्यादित, घटिया और ओछी टिप्पणी करते हैं तो उन्हें भी इस दिशा में कठोर कदम उठाने चाहिए और मंत्री को पद से हटा देना चाहिए क्योंकि यह तो स्वयं उनका विरोध है।”
उन्होंने कहा, ‘‘यह टिप्पणी कांग्रेस की बीमार मानसिकता, संकीर्ण सोच तथा सस्ती लोकप्रियता के लिए नियमों को ताक पर रख देने की उनके व्यवहार को दर्शाता है। इससे यह भी साफ हो जाता है कि पार्टी किस हद तक गिर सकती है और उन्हें संविधान तथा संवैधानिक पदों का कितना खयाल है।”
भाजपा नेता ने कहा, ‘‘कांग्रेस अगर अब भी नहीं चेती और मस्तान जैसे अपनी पार्टी के वाचाल नेताओं को नियंत्रित नहीं किया तो यह उनकी पार्टी को और पीछे ले जाएगा और यही कारण है कि कांग्रेस देश भर में सिमटती जा रही है।” उल्लेखनीय है कि हाल ही में नोटबंदी के खिलाफ एक कार्यक्रम में मस्तान ने कथित रुप से लोगों को प्रधानमंत्री की तस्वीर पर पर जूते मारने के लिए भडकाया था और कुछ लोगांे ने ऐसा किया भी था। इसी कार्यक्रम में मस्तान ने प्रधानमंत्री के लिए अमर्यादित शब्दों को भी इस्तेमाल किया था।