कानपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत सरकार ने आनलाइन पेमेंट और देश को डिजिटल बनाने के लिये एक योजना बनाई है जिसकी शुरुआत 25 दिसंबर से होगी। जो लोग डेबिट कार्ड और नेटबैकिंग से खरीदारी करेंगे उन्हें इनाम दिया जाएगा।
हर दिन 1000 रुपए इनाम का प्रावधान
इस योजना में हर दिन लोगों को 1000 रुपया इनाम दिया जाएगा और फिर इसमें मेगा ड्रा भी होगा जिसमें लोगों को लाखों के इनाम मिलेंगे। इस योजना के तहत केवल ग्राहकों को ही इनाम नहीं दिया जाएगा बल्कि डिजिटल इंडिया बनाने में सहयोग करने वाले दुकानदारों को भी इनाम दिया जाएगा।
उन्होंने मीडिया से भी कहा कि वह दुनिया को बतायें कि सवा सौ करोड़ लोगों का देश ईमानदारी की राह पर चल पड़ा है और कष्ट झेलने को तैयार है। और यह कारनामा सरकार ने नहीं किया है बल्कि इस देश की जनता ने तमाम कष्ट झेल कर किया है।