Gaon Connection Logo

द्रमुक ने पार्टी कोषाध्यक्ष एमके स्टालिन को अपना कार्यकारी अध्यक्ष चुना

चेन्नई। द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) ने बुधवार को एम.के. स्टालिन को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया। पार्टी के एक पदाधिकारी ने बताया कि चेन्नई स्थित पार्टी मुख्यालय में डीएमके की आम परिषद की बैठक में यह फैसला लिया गया। स्टालिन (63 वर्ष ) के पास अध्यक्ष की सभी शक्तियां होंगी।

पार्टी अध्यक्ष एम. करुणानिधि का स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण बैठक की अध्यक्षता पार्टी के महासचिव के. अन्बझगन ने की थी। स्टालिन इस नए पद के साथ ही पार्टी के कोषाध्यक्ष भी बने रहेंगे। स्टालिन ने करुणानिधि के स्वास्थ्य को लेकर कहा कि जिस स्थिति में यह फैसला लिया गया है, वह यह नहीं कह सकते कि वह खुश हैं।

स्टालिन ने कहा, “मैं कार्यकारी अध्यक्ष के पद को एक बड़ी जिम्मेदारी समझता हूं और मैं इस जिम्मेदारी को पूरी तरह निभाऊंगा।”

More Posts

अंधविश्वास के पीछे का विज्ञान बताते हैं ओडिशा के गुरु जी; राष्ट्रपति ने किया राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित

शिक्षक दिवस के मौके पर ओडिशा के संतोष कुमार को राष्ट्रपति ने सम्मानित किया है। इसके पीछे उनकी बरसों की...